केंद्रीय पात्रता परीक्षा सीटेट जुलाई 2025 के आवेदन प्रक्रिया को शुरू हो चुकी है यह परीक्षा केंद्रीय परीक्षा के रूप में आयोजित करवाई जाती है जिसके लिए बोर्ड अधिकृत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य प्राथमिक यानी 1 से 5 और उच्च प्राथमिक 6 से 8 स्तर पर शिक्षकों की पात्रता का मूल्यांकन करना होता है इस वर्ष सीटेट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं जो विद्यार्थियों को जाना बहुत जरूरी है।
सीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाती है और इसमें दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इस लेख में हम सीटेट जुलाई 2025 के आवेदन प्रक्रिया परीक्षा तिथि और नई बड़े बदलाव के पूरी जानकारी आपको देंगे।
CTET July 2025 Notification Shortl View’
परीक्षा का नाम : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जुलाई 2025
आयोजक संस्था : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ : अप्रैल महीने मे
परीक्षा मोड : ऑफलाइन
पेपर की संख्या ; दो पेपर ( पेपर प्रथम पद द्वितीय)
आधिकारिक वेबसाइट : Ctet.nic.in
CTET Application Form कैसे ऑनलाइन भरे
सीटेट जुलाई 2025 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जिनकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई:
रजिस्ट्रेशन करें : आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, उसमें आवश्यक जानकारी अपना नाम जन्मतिथि ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें ।
आवेदन फार्म भरे : लॉगिन करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता और परीक्षा केंद्र का चयन करें इसके साथी पेपर प्रथम और पेपर देते या दोनों का चयन जरूर करें ।
दस्तावेज अपलोड करें : फोटो हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें फोटो का साइज कम से कम 10 kb भी और अधिकतम 100kb हस्ताक्षर का साइज 3 kb से 30kb क भी के मध्य हो.
आवेदन शुल्क भुगतान : शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसमें डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हो
फोरम सबमिट करें : सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट भी रखें !
CTET July परीक्षा 2025 Exam and Date Timing :
सीटेट जुलाई 2025 की परीक्षा की संभावित तिथि 6 जुलाई 2025 बताया जा रहा है और परीक्षा दो सीटों में आयोजित की जाएगी । प्रथम शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक ।
CTET July Exam 2025 बड़े बदलाव क्या?
ऑफलाइन मोड की वापसी : पहले परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती थी लेकिन अब पेन और पेपर के माध्यम से ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी।
सिलेबस अपडेट : बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र क्षेत्र में नई शिक्षण तकनीकी को जोड़ा गया है
न्यूनतम योग्यता मानदंडों में बदलाव : अब उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता मानदंडों के अनुसार शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स पूरा अनिवार्य होगा।
CTET Eligibility Criteria
पेपर : 1 –
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : सीनियर सेकेंडरी में काम से कम 50% अंक हो और D.El.ED या B.El.Ed में कोर्स पूरा करना अनिवार्य!
पेपर || :-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : ग्रेजुएशन में काम से कम 50% और BED कोर्स पूरा किया हो !
CtET Exam Preparation Tips :
- सिलेबस को ध्यानपूर्वक रखते हुए तैयारी करें
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें
- मॉक टेस्ट दे ताकि समय प्रबंधन बेहतर हो सके
- कमजोर विश्व पर ज्यादा ध्यान दें।
एग्जाम फीस स्ट्रक्चर
सामान्य ओबीसी के पहले और या दूसरे पेपर हजार रुपए और दोनों पेरो के लिए ₹1200 तथा एससी-एसटी के लिए पहले या दूसरे पेपर के लिए ₹500 दोनों पेरो के लिए ₹600 रखा गया है।
डिस्क्लेमर
यह लग सीटेट जुलाई 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर आधारित है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम स्नेहा हैं और में पिछले 4 सालों से Online काम कर के घर बैठे पैसे कमाती हूँ जैसे की ब्लॉगिंग , Website , Desins , Online App और इस Blog के माध्यम से वही जानकारी के आपके साथ शेयर करूंगी एक Education Purpose से