CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. सबसे पहले छात्र अपनी कॉपी की स्कैन फोटोकॉपी देख सकेंगे. उसके बाद यदि उन्हें लगता है कि मूल्यांकन में गलती है, तो वे रीइवेल्यूएशन या मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
कहां से चेक कर सकेंगे 10वीं 12वीं का रिजल्ट?
छात्र अपना परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकेंगे:
इसके अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) और UMANG ऐप पर भी उपलब्ध होगा.
अब रीचेकिंग से पहले उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे छात्र
पहले नियमों के अनुसार छात्रों को पहले मार्क्स वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता था. फिर उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी दी जाती थी. लेकिन अब यह क्रम उलट दिया गया है. सबसे पहले छात्र अपनी कॉपी की स्कैन फोटोकॉपी देख सकेंगे. उसके बाद यदि उन्हें लगता है कि मूल्यांकन में गलती है, तो वे रीइवेल्यूएशन या मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ऐसे करें सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक
- cbse.gov.in पर जाएं.
- “Class X या XII Results 2025 Announced” लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी भरें.
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें.
नया नियम छात्रों के हित में
बोर्ड के मुताबिक इस संशोधित प्रक्रिया से छात्रों को खुद की मूल्यांकन प्रक्रिया समझने में मदद मिलेगी और अगर कहीं त्रुटि होती है तो वे समय रहते रीचेकिंग का विकल्प चुन सकेंगे. इससे छात्र और अभिभावक दोनों को संतुष्टि मिलेगी.
सीबीएसई रिजल्ट 2025 की तारीख अभी तय नहीं
सीबीएसई ने अभी तक 10वीं और 12वीं रिजल्ट की अधिकृत तारीख जारी नहीं की है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित हो सकता है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस वीकेंड पर भी रिजल्ट जारी नहीं होगा.