How to Start a Career in Digital Marketing AI and Data Science 2025: साल 2025 में डिजिटल मार्केटिंग, डाटा साइंस, AI में करियर इस प्रकार बनाएं?

How to Start a Career in Digital Marketing AI and Data Science 2025 : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों यदि आप लोग भी अपने करियर को लेकर चिंतित हैं तो आपको अब अपने करियर को लेकर चिंतित बिल्कुल भी नहीं होना है आज का यह आर्टिकल के माध्यम से तमाम देश के छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत रूप से How to Start a Career in Digital Marketing AI and Data Science 2025 के बारे में तैयार संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

जिसकी सहायता से न केवल और केवल इस क्षेत्र में करियर को बनाया जा सकता है बल्कि अपने भविष्य को भी उज्जवल किया जा सकता है तो आप लोगों से रिक्वेस्ट है की पोस्ट को धैर्य पूरा अंत तक अवश्य पर है ताकि विस्तार से How to Start a Career in Digital Marketing AI and Data Science 2025 का पूरा लाभ मिल सके.

1. डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बना सकते हैं

आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

How to Start a Career in Digital Marketing AI and Data Science 2025 के अंतर्गत डिजिटल मार्केटिंग की चर्चा हम यहां पर करने वाले हैं तो आपको जानकारी बता दे की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट तथा सर्विसेज को प्रमोट करने की यह तकनीक है इसके अंतर्गत, , PPC, सोशल मीडिया, एडवरटाइजिंग, ईमेल मार्केटिंग तथा कंटेंट मार्केटिंग जैसे बहुत सारे रणनीतियाँ शामिल है

डिजिटल मार्केटिंग में करियर क्यों बनाएं?

  • डिजिटल मार्केटिंग की हर बिजनेस को आवश्यकता होती है.
  • इससे फ्रीलांसिंग के साथ ही वर्क फ्रॉम होम का अवसर मिलेगा.
  • प्रत्येक स्ट्रीम के छात्र – छात्राओं इसे सीख सकते हैं.
  • मिनिमम ₹25000 एवं मैक्सिमम ₹50000 शुरुआत में ही सैलरी प्राप्त कर सकेंगे.
  • फ्रीलांसिंग कर के बहुत सारे लोग लाखों रुपए भी कमा रहे हैं.

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए जरूरी स्किल्स

  • एफिलिएट मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग- ऑनलाइन कमाई का एडवांस तरीका
  • SEO– किसी भी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करने का टेक्निक
  • गूगल एड्स और PPC- लीड जेनरेशन पैड मार्केटिंग से
  • सोशल मीडिया- फेसबुक तथा इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर ब्रांड प्रमोशन
  • कंटेंट मार्केटिंग- ब्लॉग तथा वीडियो के जरिए ऑडियंस तक पहुंच जाना.

डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट कोर्सेस

  • बिल्कुल मुफ्त की गूगल डिजिटल गैरेज कोर्स
  • हबस्पॉट डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन
  • Udemy और कोर्सरा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

AI में करियर कैसे बनाएं?

AI क्या है?

AI क्या है? इसके चर्चा विस्तार से यहां पर करने वाले हैं जो कि आपको जानकारी देना चाहूंगा की मशीन को सोचने तथा समझने एवं खुद से निर्णय लेने की क्षमता इसके द्वारा दिया जाता है, AI का उपयोग आज के इस वर्तमान समय में चैट बॉक्स ऑटोमेशन रोबोटिक हेल्थ केयर तथा साइबर सिक्योरिटी में किया जा रहा है यह एक बहुत ही बढ़िया तकनीक है.

AI में करियर क्यों बनाएं?

  • इसका डिमांड प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.
  • सैलरी मिनिमम ₹50000 एवं मैक्सिमम ₹200000 तक हर महीने में कमाया जा सकता है.
  • भारत देश के टॉप कंपनी के द्वारा AI में भारी निवेश किया जा रहा है.
  • रिसर्च डेवलपमेंट तथा मशीन लर्निंग एक्सपर्ट आसानी से बन सकेंगे, इत्यादि.

AI सीखने के लिए जरूरी स्किल्स

  • Python, R, तथा MATLAB जैसा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • Machine Learning (ML) और Deep Learning का आवश्यक ज्ञान उपलब्ध.
  • डाटा साइंस तथा बिग डाटा एनालिटिक्स
  • नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तथा कंप्यूटर विज़न

AI में बेस्ट कोर्सेस

  • गूगल AI और मशीन लर्निंग कोर्स
  • मशीन लर्निंग बाय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • उदासिटी AI प्रोग्रामिंग विथ पाइथन

डेटा साइंस में करियर कैसे बनाएं?

डेटा साइंस क्या है?

यहां पर आप सभी को बताना चाहते हैं कि बड़े पैमाने पर डाटा को इकट्ठा करना तथा प्रोसेस एवं एनालाइज करने की प्रक्रिया डाटा साइंस है. इसके मदद से डाटा साइंटिस्ट कंपनी को सही निर्णय निर्णय में मदद होता है.

डेटा साइंस में करियर क्यों बनाएं?

  • भारत देश के साथ ही साथ विदेश में भी इसका डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुका है.
  • लगभग सैलरी इसे हर महीने में ₹8,00,000 – ₹25,00,000 तक कमाया जा सकता है.
  • गूगल, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े-बड़े कंपनी में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
  • फ्रीलांसिंग के साथ ही साथ वर्क फ्रॉम होम जॉब का भी तमाम व्यक्ति को मौका मिलेगा.

डेटा साइंस सीखने के लिए जरूरी स्किल्स

  • Python, SQL, तथा R प्रोग्रामिंग
  • Data Visualization तथा Exploratory Data Analysis
  • मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल Intelligence का पर्याप्त ज्ञान उपलब्ध होना आवश्यक है.
  • Big Data Technologies – Hadoop एवं स्पार्क तथा Kafka

डेटा साइंस के लिए बेस्ट कोर्सेस (Best courses for data science)

  • आईबीएम डाटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स
  • Harvard डाटा साइंस कोर्स
  • उद्यमी और Coursera डाटा साइंस कोर्स

Important Link

Google Digital Garage Course Full DetailsClick Here
HubSpot Digital Marketing Certification Course Full DetailsClick Now
Google AI & Machine Learning Course Full DetailsClick Now
Coursera Machine Learning by Stanford University Course Full DetailsClick Now
IBM Data Science Professional Certificate Course Full DetailsClick Now
Harvard Data Science Course Full DetailsClick Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment