Meter Reader Opportunitie: बिजली विभाग में मीटर रीडर के पदों पर समय-समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए आठवीं पांचवी पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं जिसमें बिजली मीटर रीडरों को मीटरों की रीडिंग लेने के लिए तैनात किया जाता है।
इसमें समय-समय पर बिजली मीटर रीडर को मीटर की रीडिंग लेना और मीटर में किसी भी तरह का संदेह होने पर संबंधित बिजली विभाग को उसके बारे में सूचना देना और अवैध करने को हटाने का कार्य करना रहता है।

अगर आप भी बिजली विभाग में मीटर रीडर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस बिजली विभाग में मीटर रीडर पदों पर अपना आवेदन भर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से रखी गई है।
बिजली मीटर (Meter Reader Opportunitie) के संदर्भ में विशेष बातें
बिजली वितरण कर्ता बिजली मीटर रीडरों को इसीलिए तैनात तैनात करती है ताकि अवैध रूप से संचालित किसी भी तरीके के कनेक्शन और बिजली चोरी एवं घरेलू उपयोग हेतु बिजली को विभिन्न बड़ी कंपनियों और मोटरों को संचालित करने पर रोक लगाना। एवं अवैध कनेक्शन को काटकर और समय पर बिजली के बिल का भुगतान नए करने वाले उपभोग कर्ता कनेक्शन काटने का कार्य बिजली मीटर रीडर को करना होता है।
अगर आप भी इन बिजली विभाग में मीटर रीडर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आप अपना आवेदन 18 अप्रैल 2025 से 10 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यह भी देखे:- Walk In Interview ICAR फील्ड स्टाफ पदों पर आवेदन शुरू वेतन ₹20000
मीटर रीडरों की बहुतायत संख्या में आवश्यकता है इसमें ऐसे कई राज्य हैं, जहां पर बिजली मीटर रीडर के पद भरे जा रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल है। आप भारतीय किसी भी राज्य के उम्मीदवार किसी भी राज्य के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Meter Reader आवश्यक पात्रता
बिजली विभाग में मीटर रीडर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न पात्रता होनी आवश्यक है:-
- उम्मीदवार कम से कम पांचवी आठवीं पास होना।
- टू व्हीलर को चलाना आना एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी।
- टू व्हीलर होना आवश्यक( अन्य खर्च संबंधित बिजली वितरक कंपनी द्वारा)
- न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक।
- अधिकतम आयु 35 वर्ष तक सीमित।
- मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आठवी या पास एवं संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।
- बिजली से संबंधित संपूर्ण कार्यों में निपुण।
- कार्य के प्रति रूचिवान और ईमानदार व्यक्ति।
यह भी देखे:- Work From Home Data Entry योग्यता 12वीं पास वेतन ₹20500
मीटर रीडर का का चयन और वेतन प्रणाली
अंतिम रूप से सभी सामान्य स्थिति में पाए जाने पर उम्मीदवारों को बिजली मीटर रीडरों के पदों पर तैनात किया जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। शुरुआती वेतन के रूप में ₹8000 से लेकर ₹10000 प्रतिमाह फिर धीरे-धीरे वेतन बढ़ोतरी के साथ 18000 से 20000 तक प्रतिमाह वेतन मान दिया जाता है।
बिजली विभाग में मीटर रीडरों का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है, संबंधित बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडरों को इंटरव्यू में सवाल जवाब पूछ करके और बिजली के बारे में जानकारी होने के बाद ही चयन के लिए आगे दस्तावेजों से संबंधित संपूर्ण जानकारी एकत्रित की जाती है।
मीटर रीडर कार्य शैली
बिजली मीटर रीडरों को कंपनियों के द्वारा चयन करने के बाद निम्न अनुसार कार्य करना होगा:-
- समय-समय पर बिजली मीटर का रीडिंग लेना।
- अवैध कनेक्शन की जांच करना।
- किसी भी प्रकार की धांधली को रोकना।
- अवैध कनेक्शन पाए जाने की स्थिति में संबंधित बिजली वितरण को जानकारी देना।
- बिजली बिल ने भरने वाले उपभोग कर्ता का कनेक्शन काटना।
- बिजली के लाइन एवं पोलो की देखभाल करना।
- असुरक्षित बिजली पोलो को बदलवाना।
यह भी देखे:- Gram Panchayat विकास अधिकारी भर्ती आवेदन शुरू वेतन ₹25000
Meter Reader Opportunitie आवेदन का तरीका
बिजली मीटर रीडर पदों के आवेदन का ऑनलाइन तरीका निम्न अनुसार है:-
- आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in विजिट करें।
- अप्रेंटिसशिप ऑपच्यरुनिटीज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।
- दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन कंप्लीट होने के बाद प्रिंटआउट निकले।
ऑनलाइन आवेदन का लिंक
ऑनलाइन आवेदन | यहां से भरें |
आधिकारिक नोटिफिकेशन | यहां से डाउनलोड करें |
अन्य योजना जानकारी | Todayaaj.com |