Vakrangee Kendra खोले अपने गांव में 12वीं पास कमाई 50000

Vakrangee Kendra Open Process गांव में वक्रांगी केंद्र खोलने का अवसर 12वीं पास युवाओं के लिए मौका ₹50000 तक कमाई ऐसे करें आवेदन वक्रांगी केंद्र पर बैंक से जुड़े सभी कार्य करने का आपको परमिशन दिया जाएगा और इस वक्रांगी केंद्र की शुरुआत किस प्रकार से की जाए, इसके लिए आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

आप भी अपने गांव में वक्रांगी केंद्र खोलकर लोगों की सहायता करना चाहते हैं, तो आप वक्रांगी केंद्र खोल कर विभिन्न बैंकों से संबंधित सभी सेवाएं अपने गांव में आप अपने स्तर से दे सकते हैं।

Airport Air traffic control Recruitment 2025: एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 10th पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

वक्रांगी एक कंपनी का नाम है, जो भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत डिजिटल सेवा प्रदान करती है, और यह सेवाएं खासकर उन दूर दराज और ग्रामीण इलाकों में सेवा देने का काम करती है,

जिस इलाके में बैंकों का बहुत ही कम मात्रा में होना या बैंक गांव से या दुरदराज इलाके में ज्यादा दूरी पर होने के कारण लोगों तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच ने होने से वह बैंकिंग सेवाओं से नहीं जुड़ पाते हैं, इसलिए वक्रांगी कंपनी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाता है।

वक्रांगी केन्द्रों में होने वाले विभिन्न कार्य

Vakrangee Kendra वक्रांगी केंद्रों पर निम्न अनुसार कार्य होते हैं:-

  • सेविंग अकाउंट खोलना।
  • आधार आधारित सेवाएं लोगों को देना
  • लोन आवेदन की सुविधा देना।
  • मनी ट्रांसफर का कार्य
  • सरकारी सब्सिडी का भुगतान जैसे गैस सब्सिडी पेंशन इत्यादि।
  • आधार कार्ड के द्वारा पेमेंट का भुगतान।
  • आधार कार्ड से बैंक बैलेंस की जानकारी।
  • पैन आधार लिंकिंग कार्य।
  • नकद पैसे जमा करना या पैसे विड्रोल करना
  • बैंक बैलेंस की पूछताछ
  • सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  अटल पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देना।
  • माइक्रो एटीएम की सुविधा लोगों तक देना।( जिसमें ₹2000 तक विड्रोल लिमिट)
  • जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग का काम।
  • इसके अतिरिक्त आवेदन फॉर्म भरना आवेदन फार्म शुल्क का भुगतान करना।

Agriculture Business बैलों से खेती करने पर किसानों को मिलेंगे 30000 प्रतिवर्ष

वक्रांगी केंद्र खोलने के लिए पात्रता

Vakrangee Kendra: वक्रांगी केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास यह पात्रता होना आवश्यक है:-

  • कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी।
  • वक्रांगी केंद्र के लिए पर्याप्त जगह।( इसमें अपने खुद की दुकान या किराए की दुकान ले सकते हैं।)
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वीं पास होना जरूरी।

Army Welfare Housing Organisation Vacancy Notification 2025 Out Apply Process and Eligibility Check Now

वक्रांगी केंद्र के खोलने लिए आवश्यक दस्तावेज

Bank Of Baroda Vakrangee Kendra खोलने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आवेदक के आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दुकान का रेंट एग्रीमेंट या मालिकाना दस्तावेज़
  • अपने बैंक खाते का विवरण
  • रिहायशी प्रमाण पत्र

Bank Of Baroda Vakrangee Kendra आवश्यक वस्तुएं

अगर आप अभी वक्रांगी केंद्र खोलने का इरादा बना रहे हैं तो आपके पास निम्न वस्तुएं होना आवश्यक है:-

  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन सुविधा
  • बायोमेट्रिक डिवाइस( पेंशन सत्यापन,आधार सत्यापन के लिए )
  • प्रिंटर या स्कैनर( दस्तावेजों का प्रिंट देने या स्कैन करने के लिए)
  • वेब कैमरा( आधार एवं फॉर्म में लाइव फोटो हेतु)

Vakrangee Kendra Open Process आवेदन का तरीका

वक्रांगी केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका निम्न अनुसार है:-

  • सबसे पहले आपको apply.vakrangeekendra.in आधिकारिक वेबसाइट विजिट करना है।

Airport Air traffic control Recruitment 2025: एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 10th पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Vakrangee Kendra Open Process
  • अब आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल नंबर जन्मतिथि पैन नंबर आधार नंबर के साथ आवेदन भरना है।
  • अब वक्रांगी केंद्र बिना एटीएम ₹9999 का शुल्क का भुगतान करना है।
  • संपूर्ण जानकारी आवेदन फार्म की चेक करना है और सबमिट कर देना है।

इस प्रकार मिलेगा वक्रंगी केंद्र

वक्रांगी केंद्र के विभिन्न मॉडल हैं जिसमें आप जिस प्रकार से निवेश करेंगे इस प्रकार से आपको वक्रांगी केंद्र मिलेगा:-

  • ब्रान्ज केंद्र के लिए 65-80 वर्ग फीट का क्षेत्रफल और एक काउंटर और एटीएम के साथ ले सकते हैं या बिना एटीएम के भी ले सकते हैं।
  • सिल्वर केंद्र के लिए 100 वर्ग फीट का जगह और दो काउंटर और एक एटीएम की सुविधा।
  • गोल्ड केंद्र के लिए 300 वर्ग फुट का जगह और चार काउंटर एवं ऑनर के लिए डेस्क और एटीएम की सुविधा।

Vakrangee Kendra ऑनलाइन आवेदन लिंक

वक्रांगी केंद्र आवेदन लिंक:-यहां से आवेदन करें

ऑफिशल वेबसाइट:-Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment